चीन की हर चाल पर होगी पैनी नजर, भारतीय सेना ने LAC पर लगाए नए कैमरे और सेंसर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से अभी तनाव बना हुआ है। वहीं LAC पर चीन की गतिविधियों पर नजर रखने और ड्रैगन की हर चाल को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना ने भी तैयारी कर ली है। भारतीय सेना ने LAC पर नए कैमरे और सेंसर लगाए हैं ताकि चीन पर कड़ी नजर रखी जा सके। भारत ने LAC पर पुराने कैमरे हटाकर हाई क्वालिटी के नए कैमरे लगाए हैं। इतना ही नहीं आधुनिक हथियारों के साथ साथ ऑपरेशनल एरिया को भी नए नए उपकरणों से लैस किया जा रहा है।

 

सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारतीय सुरक्षा बलों ने पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक चीन पर नजर बनाए रखने के लिए कैंमरे और सेंसर में बदलाव किए हैं और पहले से ज्यादा संख्या में इन्हें लगाया गया है। इन कैमरों और सेंसर से तैयार हुआ नेटवर्क दूर दराज और पहाड़ों से दूर जमीन पर बैठे कमांडरों को तुरंत एक्शन लेने में भी मदद कर रहे हैं। इस नेटवर्क को तैयार करने से पहले संसदीय समिति को भी सूचना दी थी और कहा था कि चीन की हरकत पर नजर बनाए रखने के लिए देश को एक बड़े पैमाने पर कैमरे और सेंसर के नेटवर्क की जरूरत है। बता दें कि भारत-चीन सीमा पर तनाव कम करने के लिए अभी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News