चीन से निपटने की हो रही तैयारी, लद्दाख में आतंकवाद रोधी बल के 15000 से ज्यादा जवान तैनात

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पू्र्वी लद्दाख में चीनी आक्रमण को रोकने के लिए भारतीय सेना ने आतंकवाद रोधी अभियान के अपने यूनिट्स को जम्मू-कश्मीर से पूर्वी लद्दाख सैक्टर में ट्रांसफर कर दिया है। सूत्रों ने बताया, ‘‘जम्मू-कश्मीर स्थित आतंकवाद रोधी बल से लगभग 15000 सैनिकों को लद्दाख क्षेत्र में चीनी आक्रमण से निपटने के लिए ले जाया गया है। ये जवान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा भविष्य में किसी भी कदम का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए लेह स्थित 14 कोर मुख्यालय की सहायता करेंगे।’’

पूर्वी लद्दाख में पिछले साल अप्रैल महीने से चीन ने चालबाजी करने की शुरूआत की थी। कई महीनों तक चली बातचीत के बाद कुछ प्वाइंट्स पर चीनी सैनिक पीछे हटे, लेकिन अभी भी कई प्वाइंट्स हैं जहां पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने की स्थिति में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News