हिमालय की चोटी में भारतीय सेना और अमेरिकी आर्मी के जवानों का धमाल, गिटार से बांधा समां

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत-अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्धाभ्यास' के 18वें संस्करण का अयोजन LAC से 100 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के औली में किया। इस दौरान भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के बैंड ने हिमालय की गोद में रॉक कॉन्सर्ट किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने लीड गिटारिस्ट की भूमिका निभाई थी। अमेरिकी सेना की 11वीं एयरबोर्न डिवीजन ने उस रॉक कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है।

 

औली में 9544 फीट की ऊंचाई पर भारत और अमेरिकी सैनिकों ने करीब 12 दिनों तक युद्धाभ्यास किया था। युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने उग्रवादियों से नागरिकों को छुड़ाकर उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया, दुश्मन को जंगल में ट्रैप में फंसाकर घेरा, साथ ही जरूरत पड़ने पर अनआर्म्ड कॉम्बेट (गुत्थम गुत्था की लड़ाई) में दुश्मन को चित किया। भारत और अमेरिकी सेना के बीच युद्धाभ्यास में वॉर गेमिंग की गई और फिर दोनों देशों के सैनिकों ने कई तरह की ट्रेनिंग एकसाथ की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News