आयुर्वेद से कोरोना वायरस के मरीजों का जल्द इलाज करेगा भारतः श्रीपद नाइक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 08:10 PM (IST)

कोरोना वायरस का आयुर्वेदिक इलाज:  केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने विश्वास जताया है कि भारत जल्द ही आयुर्वेदिक पद्धति से कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज करेगा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक प्रामाणिकता नहीं मिलने पाने के कारण भारत की इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति का मौजूदा संकट के दौरान केवल ऐहतियाती उपाय के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। नाईक ने अपने विवादित दावे को फिर से दोहराया कि कोविड-19 से संक्रमित ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति से हुआ है।

मंत्री ने कहा कि प्रिंस चार्ल्स इस दावे को इसलिये खारिज कर रहे हैं क्योंकि पश्चिमी देशों में आयुर्वेद स्वीकार्य नहीं है। इससे पहले नाईक ने कहा था कि बेंगलुरु के रहने वाले चिकित्सक ने चार्ल्स का इलाज किया है। नाईक ने कहा कि प्रिंस चार्ल्स इस दावे को इसलिये खारिज कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इसे स्वीकार करने में कुछ दिक्कतें आ रही होंगी। उनके देश में आयुर्वेद का मान्यता नहीं मिली हुई। उन्होंने कहा, ''उनके लिये इसे खारिज करना स्वाभाविक है। मुझे एक सौ एक प्रतिशत विश्वास है कि आयुर्वेद से ही उनका इलाज हुआ है।''

हालांकि मंत्री ने यह नहीं बताया कि क्या कोई विशिष्ट आयुर्वेदिक दवा है जिससे प्रिंस चार्ल्स कथित रूप से ठीक हुए हैं। नाइक ने कहा कि एक बार आयुर्वेद के कुछ नुस्खों को वैज्ञानिक प्रमाणिकता मिल जाए, उसके बाद देश आयुर्वेद के जरिये कोविड-19 के रोगियों के इलाज के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब ऐलोपैथी जैसी पद्धतियां नाकाम हो गई हैं, हमारे पास आयुर्वेद के जरिये कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिये एक नुस्खा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News