अक्तूबर तक भारत को मिलेंगी 5 और कोरोना वैक्सीन, अगले 10 दिन में Sputnik V को मिल सकती है मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में जहां कोरोना की दूसरी लहर चल रही है वहीं वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। इसी बीच खबर है कि भारत को अक्तूबर तक पांच और कोरोना वैक्सीन मिल सकती हैं। इतना ही नहीं अगले 10 दिनों में रूस की स्पुतनिक वी (Sputnik V) कोरोना वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समीक्षा बैठक की। बताया जा रहा है कि इस बैठक गृह मंत्रालय, हेल्थ डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, ICMR के महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

इस दौरान डॉ. रेड्डी लैब ने कहा कि स्पुतनिक वी वैक्सीन की टेस्टिंग चल रही है और अगले 10 दिनों इसे भारत में मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा एक-दो और कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है।अगर इनकी टेस्टिंग भी सही रही तो भारत के पास पांच कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होंगी। बता दें कि भारत में फिलहाल दो कोरोना वैक्सीन कोवैक्स और कोविडशील्ड की डोज लोगों को दी जा रही है। बता दें कि स्पुतनिक वी को गेमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रबायोलॉजी ने विकसित किया है, यह भी एस्ट्राजेनेका की तरह ही दो डोज वाली वैक्सीन है। हालांकि इस वैक्सीन को लेकर सबसे बड़ा चैलेंज इसकी स्टोरेज को लेकर है। Sputnik V को -18 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखना होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News