भारत 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगाः अमित शाह

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 12:30 AM (IST)

गांधीनगरः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति एक ''अस्थायी चरण'' है और भारत 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। शाह यहां गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ''निराश न हों। यह केवल एक अस्थायी चरण है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारत 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।''  गृह मंत्री ने कहा, ''शुरुआती 70 साल में, हमारी अर्थव्यवस्था बढ़कर दो हजार अरब डॉलर की हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के शुरुआती पांच साल में यह बढ़कर तीन हजार अरब डॉलर हो गई।'' शाह ने छात्रों से कहा, ''झूठे प्रचार से भ्रमित न हों। भारत जब पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा तो सबसे अधिक फायदा आप लोगों को होगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News