भारत ने किया हवा से हवा में मार करने वाली घातक स्वदेशी मिसाइल 'अस्त्र' का सफल परीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने स्वदेश निर्मित हवा से हवा में मार करने वाली ‘अस्त्र' मिसाइल का मंगलवार को ओडिशा के अपतटीय क्षेत्र में सुखोई 30 एमकेआई विमान से सफल प्रयोगिक परीक्षण किया।


आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस अत्याधुनिक मिसाइल को भारतीय वायुसेना ने प्रायोगिक परीक्षण के तहत अपने सुखोई 30 एमकेआई विमान से दागा। इसमें कहा गया, ‘‘हवा से हवा में मार करने वाली पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल की क्षमता का प्रदर्शन करते हुए उड़ते हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया।''
PunjabKesari
बयान में कहा गया कि विभिन्न रडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और सेंसरों के जरिए मिसाइल पर नजर रखी गई जिन्होंने इसके लक्ष्य भेद देने की पुष्टि की। इसमें कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा वायुसेना की टीमों को बधाई दी।
PunjabKesari
रक्षा सूत्रों ने बताया कि डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई ‘अस्त्र' मिसाइल दृश्य परिधि से परे विभिन्न दूरी और ऊंचाइयों पर लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक मिसाइल की मारक क्षमता 70 किलोमीटर से अधिक है जो 5,555 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लक्ष्य की ओर उड़ान भर सकती है।
PunjabKesari

  • हवा से हवा में मार करने वाली पहली स्वदेशी मिसाइल
  • रडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और सेंसरों से रखी गई नजर
  • ‘अस्त्र' मिसाइल दृश्य परिधि से परे विभिन्न दूरी और ऊंचाइयों पर लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम
  • अत्याधुनिक मिसाइल की मारक क्षमता 70 किलोमीटर से अधिक
  • 5,555 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भेद सकती है लक्ष्य
  • अस्त्र अलग-अलग तरह के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम मिसाइल है
  • कम ऊंचाई के लक्ष्यों और अलग ऊंचाई के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम 
  • अस्त्र मिसाइल पास और दूर के अलग-अलग लक्ष्यों को भी सफाई से भेद सकने में सक्षम 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News