भारत से पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को गेंहू की आपूर्ति अगले सप्ताह से होगी शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 11:35 AM (IST)

इस्लामाबाद: भारत ने 50 हजार टन गेंहू की खेप अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के तौर पर भेजने का फैसला किया है जिसकी आपूर्ति अगले सप्ताह से पाकिस्तान के रास्ते होगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान को मानवीय संकट से बचाने के लिए भारत मानवीय सहायता दे रहा है। वह पहले ही अफगानिस्तान को 50 हजार टन गेंहू और दवाएं पाकिस्तान के रास्ते सड़कमार्ग से पहुंचाने की योजना की घोषणा कर चुका है।

 

राजनयिक सूत्रों ने ‘‘पीटीआई-भाषा'' को इस्लामाबाद में बताया कि सभी बाधाएं दूर कर ली गई है और भारत ने पाकिस्तान से अफगान ट्रक चालकों और ठेकेदारों की सूची साझा की है जो पाकिस्तान के रास्ते गेंहू अफगानिस्तान ले जाएंगे। सूत्रों ने बताया, ‘‘गेंहू की ढुलाई अगले सप्ताह से शुरू होगी।'' उन्होंने बताया कि द्विपक्षीय सहमति के तहत भारत को वाघा सीमा के रास्ते गेंहू की पहली खेप की आपूर्ति 30 दिनों के भीतर पूरी करनी होगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान शुरू में चाहता था कि भारत, अफगानिस्तान को उसके ट्रकों के जरिये और संयुक्त राष्ट्र के बैनर तले सहायता पहुंचाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News