Commentary Friendship Campaign: भारत ने ग्वाटेमाला, केन्या को भेजीं कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने covid-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हुए ग्वाटेमाला और केन्या को भारत निर्मित covid-19 रोधी टीके की खुराक भेजीं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यह जानकारी दी। जयशंकर ने ट्वीट किया कि अफ्रीका में आगे बढ़ते हुए। केन्या में भारत निर्मित टीके पहुंचे। विदेश मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में टीका मैत्री अभियान के तहत ग्वाटेमाला में covid-19 रोधी टीके पहुंचने की जानकारी दी। इससे एक दिन पहले भारत ने नाइजीरिया, अंगोला को covid-19 टीके की खुराक भेजी है। भारत ने कैरीकॉम देशों से की गई अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए covid-19 टीके एंटीगुआ और बारबूडा, सेंट किट्स और नेविस, सेंट विंसेन्ट और ग्रेनेडाइन्स एवं सूरीनाम को भेजे थे।

 

गौरतलब है कि ‘कैरीकॉम' 20 कैरेबियाई देशों का समूह है, जहां करीब 1.6 करोड़ लोग रहते हैं। भारत ने ‘टीका मैत्री' अभियान के तहत भूटान को 1.5 लाख, मालदीव, मॉरीशस और बहरीन को एक लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख, सेशल्स को 50,000, श्रीलंका को पांच लाख कोरोना टीके की खुराक मुहैया कराई हैं। इसके अलावा अनेक देशों को टीके की वाणिज्यिक आपूर्ति भी की गई है। भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाते हुए दुनिया के विभिन्न देशों को अनुदान सहायता और वाणिज्यिक आपूर्ति के तहत अब तक कोरोना वैक्सीन की 361.91 लाख खुराक उपलब्ध कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News