भारत के नए राजदूत तरनजीत सिंह संधू अमेरिका पहुंचे, कार्यभार संभाला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 11:16 AM (IST)

 वाशिंगटन:  भारत के नए वरिष्ठ राजदूत राजनयिक तरनजीत सिंह संधू सोमवार को अमेरिका पहुंचे। भारतीय दूतावास ने उनके पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका में भारत के राजदूत संधू सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने कार्यभार संभाल लिया।'' भारतीय दूतावास में उप राजदूत अमित कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

PunjabKesari

1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी संधू वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में दो सफल कार्यावधि पूरी कर चुके हैं जिनमें जुलाई 2013 से जनवरी 2017 तक उप राजदूत का उनका कार्यकाल शामिल हैं। उन्होंने हर्षवर्द्धन श्रृंगला का स्थान लिया है, जिन्हें हाल ही में विदेश सचिव नियुक्ति किया गया है। संधू पिछले सप्ताह तक श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त थे। संधू राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में जल्द ही मुलाकात करके उन्हें अपना परिचय पत्र सौंप सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News