पैगंबर विवाद में इस्लामी मुल्कों की टिप्पणी पर भारत का खरा जवाब, कहा- उनका कमेंट 'संकीर्ण मानसिकता वाला'

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 03:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कतर, ईरान और कुवैत के बाद अब सऊदी अरब ने भी पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा की एक नेता की विवादित टिप्पणियों की सोमवार को आलोचना की और सभी से ‘‘आस्थाओं एवं धर्मों का सम्मान'' किए जाने का आह्वान किया। वहीं भारत ने सत्तारूढ़ भाजपा के दो प्रवक्ताओं के विवादित बयान पर मुस्लिम राष्ट्रों के एक समूह द्वारा की गई टिप्पणी को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी टिप्पणी "अनुचित" और "संकीर्ण मानसिकता वाली" है।

 

इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के महासचिव के हालिया बयान के संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने भारत पर इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव का बयान देखा है।

 

भारत सरकार OIC सचिवालय की अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणियों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के लिए जिम्मेदार दो नेताओं-नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भाजपा कड़ी कार्रवाई कर चुकी है। भाजपा ने दोनों नेताओं को रविवार पार्टी से निलंबित कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News