कोरोना का अबतक का सबसे बड़ा विस्फोट, एक दिन में 2.73 लाख केस और 1,619 लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 10:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आने के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या  एक करोड़ 50 लाख 61 हजार 919  हो गई है। वहीं मौतों की बात करें तो एक दिन में 1,619 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है।

 

अब तक  26,78,94,549 लोगो की हुई जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साेमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821  है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मानें तो भारत में अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,56,133 सैंपल कल टेस्ट किए गए। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 78 हजार 769 हो गई है।


कई राज्‍यों में पाबंदियां जारी
कई राज्‍यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्‍पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे महाराष्ट्र ने अन्य स्थानों से 'कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों की आमद' रोकने के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा पांच राज्यों को संवेदनशील घोषित किया है।


 संक्रमण से अधिक प्रभावित महाराष्ट्र
आदेश के अनुसार, इन स्थानों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने से पहले 48 घंटे के भीतर कराई गई आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी, जिनमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो। बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की रोकथाम और ''अन्य स्थानों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों की आमद को रोकने'' के लिए यह फैसला लिया गया है।  संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 68,631 नए मामले सामने आए और 503 मरीजों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News