भारत को थोड़ी राहत:  एक दिन मे मिले कोरोना के  33376 नए मामले, एक्टिव केस 4 लाख के नीचे

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 10:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 33,376 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार के मुकाबले थोड़ी बढ़कर 3,91,516 पर पहुंच गई है। अकेले केरल की बात की जाएं तो वहां एक दिन में  25,010 नए मामले मिले और 177 लोगों की मौत हो गई। 

 

एक दिन में 308 मरीजों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार  संक्रमण से 308 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,42,317 हो गई। देश में 3,91,516 लोगों का अब भी कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में 870 और मरीज शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को उपचाराधीन मामले 3,90,646 थे। इसके अलावा, शुक्रवार को कुल 15,92,135 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 54,01,96,989 हो गई है।


 दैनिक संक्रमण दर 2.10 प्रतिशत
 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 2.10 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 78 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे चल रही है। आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,23,74,497 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीकों की कुल 73.05 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। 

 

केरल में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार 
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 25,010 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,34,704 हो गई। राज्य में इसके अलावा महामारी से 177 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,303 हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,154 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 44 और मरीजों की मौत हो गई।  


भारत में अब तक  73 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक टीके की लगभग 73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील आबादी समूहों को कोविड​​-19 से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News