काेरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, फिर 4 लाख के करीब पहुंचे एक्टिव केस

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव  का सिलसिला लगातार जारी है। आज नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34,973 नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,74,954 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर  3,90,646 हो गई है।


एक दिन में 260 मरीजों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 260 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,42,009  हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3,90,646 4 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.96 प्रतिशत है, जो पिछले 11 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.31 प्रतिशत है, जो 77 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। 


राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
 

ठाणे में कोविड-19 के 286 नए मामले 
 महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 286 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 5,53,920 हो गयी है। संक्रमण से तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,333 पर पहुंच गयी है। वहीं पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,34,992 है जबकि मृतकों की संख्या 3,294 है।


अब तक दी गई  72 करोड़ से अधिक खुराक 
 मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 72,37,84,586 कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि वीरवार को शाम सात बजे तक टीके की 73,80,510 खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 28,57,04,140 लोगों को पहली खुराक और 3,85,99,523 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News