भारत में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत, आज फिर 40,000 से ऊपर दर्ज हुए नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 10:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के मामलों में लगातार आ रहे उछाल के चलते देश में तीसरी लहर का संकट मंडराने लगा है। कहा जा रहा है कि सितंबर और अक्टूबर के बीच कभी भी कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है,  कुछ राज्‍यों में संक्रमण के बढ़ते मामले इसकी आहट दे रहे हैं।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,618 नए मामले सामने आए हैं, अकेले केरल में 29,322 मामले दर्ज किए गए हैं। 

 

  • कुल मामले: 3,29,45,907
  • सक्रिय मामले: 4,05,681
  • कुल रिकवरी: 3,21,00,001
  • कुल मौतें: 4,40,225 
  • कुल वैक्सीनेशन: 67,72,11,205


एक दिन में 330 मरीजों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के 42,618 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,45,907 हो गई। संक्रमण से  330 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर  4,40,225  हो गई है। वहीं, लगातार चौथे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 


उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी
देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 5 हजार 681 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 21 लाख 1 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अकेले केरल की बात करें तो वहां कोविड-19 के 29,322 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41.51 लाख से अधिक हो गए। बीमारी से 131 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई। 

 

अब तक दी गई 67.65 करोड़ से अधिक खुराक 
देश में शुक्रवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 67.65 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को टीके की 51,88,894 खुराक दी गई। टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से लेकर अब तक सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में 18-44 आयु वर्ग के 26,66,03,686 लोगों को पहली खुराक और 3,20,41,597 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News