एक दिन की राहत  के बाद कोरोना ने फिर मारी छलांग, एक दिन में आए 35,178  नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के मामलों में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक  दिन की राहत के बाद आज फिर कोरोना के आंकड़ों ने छलांग लगाई है। एक दिन में कोविड-19 के  35,178  नए मामले आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,22,85,857 हो गए हैं। वही  उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर  भी 3,67,415  रह गई है। 


एक दिन में 440 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ोें के अनुसार कोविड-19 के  440 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,32,519 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,67,415 रह गई है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।


एक्टिव मामलों की संख्या 3,67,415 दर्ज
वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 3,67,415 दर्ज की गई। इस बीमारी से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों यानी रिकवर मामलों की संख्या 3,14,85,923 हो गई है। संक्रमितों के मामले आने वाले राज्य केरल में मंगलवार को 21,613 नए मामले सामने आए. इस नए आंकड़े के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 37,03,578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।  

 

भारत में कोविड रोधी टीके की 56 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 56 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय की शाम सात बजे तक की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में आज लगभग 50 लाख (49,48,965) टीके लगाए गए। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के 214वें दिन 18-44 आयु वर्ग के 27,45,272 लोगों को पहली जबकि 5,33,586 को दूसरी खुराक दी गई। कुल मिलाकर 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 20,50,08,400 लोगों को पहली जबकि 1,66,57,465 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News