कोरोना के आंकड़ों ने फिर मारी छलांग, 24 घंटे में मिले 41,195 नए केस और  490 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 10:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आए दिन कोराना के मामलों को लेकर उतार- चढाव देखने को मिल रही है।  दो दिन पहले 30,000 से कम मामले सामने आने के बाद आज फिर नए आंकड़ों बड़ी छलांग लगाई है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,77,706 हो गई। 

 

उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार  490 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,29,669 हो गई  है। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,87,987 रह गए हैं। बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत रही जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम थी। कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.45 प्रतिशत है।


दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत 
आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले  17 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर  3,12,60,050 हो गयी है  देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 552,36,71,019 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है।

 

अब तक 3,12,60,050 मरीज हुए ठीक
बुधवार को कोविड-19 के लिए 21,24,953 नमूनों की जांच की गयी। इसी के साथ ही अब तक इस बीमारी का पता लगाने के लिए जांच किए गए नमूनों की संख्या 48,73,70,196 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News