4 महीने में पहली बार आए कोरोना के सबसे कम मामले्, एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कुछ दिनाें से देश की चिंता बढ़ाने के बाद कोरोना के नए मामले आज कुछ राहत देते दिखाई दे रहे हैं। देश में एक दिन में  30,093 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिनों के मुकाबले काफ कम हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,06,130 हो गई है। 

 

एक दिन में 374 लोगों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,093 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,11,74,322 हो गई। वहीं, 374 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,14,482 हो गई है। 

 

राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत 
मंत्रालय के अनुसार भारत में आज 125 दिनों में कोरोना वायरस के सबसे कम 30,093 नए मामले दर्ज किए गए हैं।​  मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.68% है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,67,309 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,18,46,401 हो गया है। 

 

 दैनिक दर 2.61 प्रतिशत 
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 44,54,22,256 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,63,593 नमूनों की जांच रविवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत है। यह पिछले 28 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.08 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,03,08,456 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। विशेषज्ञों के अनुसार  देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के लिए कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप मुख्य रूप से जिम्मेदार था जिसके कारण संक्रमण के 80 प्रतिशत से ज्यादा नए मामले सामने आए। उनका कहना है कि  ​अगर वायरस का कोई अधिक संक्रामक स्वरूप आता है तो संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News