देश में लगातार दूसरे दिन मिले 40,000 से ज्यादा मरीज,  फिर बढ़े एक्टिव मामले

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 11 हजार से अधिक सक्रिय मामले बढ़े है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,658 नये मामले सामने आए है वहीं इस दौरान 496 लोगों की मौत हुई है। देश में गुरूवार को 79 लाख 48 हजार 439 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 61 करोड़ 22 लाख 08 हजार 542 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 


एक दिन में 496 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,658 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख तीन हजार 188 हो गया है। इस दौरान 32 हजार 988 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 21 हजार 428 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,174 बढ़कर तीन लाख 44 हजार 899 पहुंच गये हैं। इस दौरान 496 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,36,861 पहुंच गया है। 

 

सक्रिय मामलों की दर 1.06 फीसदी
देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़कर 1.06 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.60 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 213 बढ़कर 53,908 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,736 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,52,150 हो गयी है, जबकि 159 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,730 हो गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News