तीसरी लहर की आहट के बीच कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में मिले 41,383 नए मरीज

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 10:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज फिर एक दिन में 40,000 से उपर नए मामले सामने आए हैं। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,383 नए मामले आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,12,57,720 हो गई है। वहीं  देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,09,394 हो गई है। 


एक दिन में 507 लोगों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वीरवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 507 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,18,987  हो गई है।  वहीं अब तक कुल रिकवर मामलों की संख्या 3,04,29,339 है। देश में अब एक्टिव केस 4,09,394 हैं और मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,18,987 पर पहुंच गया है। 

 

अब तक 45.09 करोड़ लोगों की हुई जांच 
महामारी की शुरुआत से अब तक देश में लगभग 45.09 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं। सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 62,37,755 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,30,918 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 32,05,197 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 15,617 मौतें हुई हैं।


इस राज्यों में बढ़े मामले 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर के आठ राज्यों समेत कुल 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जबकि महीने के शुरुआत में ऐसे राज्यों की संख्या एक-दो ही रह गई थी। सक्रिय मामलों का ज्यादा होना संक्रमण बढ़ने का संकेत देता है।

 

एक्टिव मामलाें में फिर बढ़ोतरी 
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News