भारत - पाक तनाव के बीच IAF 33 लड़ाकू विमान खरीदने की बना रही योजना

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 05:55 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना 33 नए लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रही है।  इसमें 21 मिग-29 और 12 सुखोई विमान हैं। सरकार के सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के इस संबंध में प्रस्ताव अगले कुछ सप्ताह में रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक से पहले उठाए जाने की संभावना है।

PunjabKesari
भारतीय वायुसेना 12 सुखोई विमानों को उन विमानों की जगह शामिल करने की योजना बना रहा है, जो उसने हाल में दुर्घटनाओं में गवांए हैं। भारत ने पिछले 10 से 15 सालों के दौरान 272 एसयू-30 विमान आर्डर किए थे। इसके अलावा भारतीय वायुसेना जो 21 मिग 29 का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है, वे रूस के हैं।
 
PunjabKesari
योजना के मुताबिक मिग-29 नवीनतम अपग्रेड मिग-29 के होंगे, जो पहले ही भारतीय वायुसेना के साथ सेवा में हैं। सूत्रों ने कहा कि विमानों पर लगे रडार और अन्य उपकरण भी नवीनतम मानकों के होंगे। मिग -29 के लिए बातचीत एक उन्नत स्तर पर है और भारतीय वायुसेना जल्द से जल्द इस सौदे को अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रही है। भारतीय वायुसेना ने यह जांचने के लिए एक अध्ययन किया था कि क्या प्रस्ताव पर मिग -29 के एयरफ्रेम इसके लिए पर्याप्त थे।

 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News