पाठ्यक्रम बदले बिना किताबों, फिल्मों के जरिए ऐतिहासिक शख्सियतों के बारे में बताया जाए: शाह

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 06:17 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इतिहास के पाठ्यक्रम को दोबारा लिखे बिना भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए भूली-बिसरी ऐतिहासिक शख्सियतों के जीवन और उपलब्धियों के बारे में फिल्मों एवं किताबों के माध्यम से बताए जाने की वकालत की। शाह ने उड़िया योद्धा बक्सी जगबंधु के जीवन पर आधारित धारावाहिक ‘विद्रोही' की स्क्रीनिंग के अवसर पर कहा कि वह कम से कम 2,000 प्रेरणादायक ऐतिहासिक शख्सियतों की गिनती कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास को दोबारा लिखकर विवाद में न पड़ें। आगामी पीढ़ियों को प्रेरित कर सकने वाले 300-400 व्यक्तित्वों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालें।'' गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय इतिहास में कम से कम ऐसे 30 साम्राज्य थे, जिन्होंने कल्याणवाद, अर्थव्यवस्था, रक्षा और तर्कवाद सहित सभी मानकों पर प्रशासन के नए मानक स्थापित किए। 

शाह ने कहा, ‘‘फिलहाल इतिहास के पाठ्यक्रम को न छुएं। किसी को किताब लिखने और धारावाहिक रिलीज करने से कौन रोक सकता है। हमें देश के अतीत को लेकर कोई हीन भावना नहीं रखनी चाहिए।'' उन्होंने कहा कि जो सभ्यता अपने पूर्वजों को भूल जाती है वह लंबे समय तक नहीं चल सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News