भारत को मिले इजराइल से स्पाइस -2000 बम की पहली खेप, बालाकोट में मचाई थी तबाही

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 05:53 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने इजराइल से स्पाइस -2000 बम की पहली खेप प्राप्त कर ली है। भारतीय वायुसेना ने इजराइल के साथ 300 करोड़ रुपए कीमत के 100 स्पाइस बम खरीद को लेकर समझौता किया था। स्पाइस -2000 बम के 'बिल्डिंग ब्लास्टर' संस्करण भारत को मिलना शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि स्पाइस बम का इस्तेमाल पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के लिए किया गया था।  

PunjabKesari
स्पाइस 2000 को ग्वालियर एयरबेस गया है क्योंकि यह भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमान बेड़े का घरेलू आधार है। भारतीय वायु सेना ने मार्क 84 वारहेड और बमों के साथ इजरायल के साथ Air 250 करोड़ से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं जो इमारतों को पूरी तरह से नष्ट कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News