भारत की पहली Seaplane सर्विस कुछ दिनों के लिए बंद, पिछले महीने PM मोदी ने किया था उद्धाटन

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद से केवड़िया के लिए साबरमती रिवरफ्रंट में जिस सी प्लेन सेवा (Seaplane Service) की शुरुआत की थी, उसे एक महीने से भी कम समय के लिए रोक दिया गया है। दरअसल इस सी-प्लेन के रखरखाव में दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से इसको रोका गया है। बता दें कि औपचारिक रूप से इस सी प्लेन सेवा की शुरुआत 1 नवंबर से हुई थी। स्पाइसजेट के प्रवक्ता के मुताबिक मालदीव से एयरक्राफ्ट के लौटने के बाद सीप्लेन सर्विस 15 दिसंबर से फिर शुरू हो जाएगी।

 

पीएम मोदी ने गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच भारत की पहली सीप्लेन सर्विस का उद्घाटन 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर किया था। केवड़‍िया और अहमदाबाद में वाटरड्रोम पर भी इसके टिकट की व्‍यवस्‍था की गई है। इसका किराया तय की गई सीटों के कोटा के हिसाब से तय होता है, इसके अलावा अधिकतम किराया इसका 4800 रुपए प्रति व्यक्ति तक रखा गया है। साबरमती रिवरफ्रंट से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक सी प्लेन सर्विस देश की पहली ऐसी सर्विस है। इसे सरकार ने उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत शुरू किया था, इस सर्विस का संचालन स्पाइसजेट कंपनी कर रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News