कोरोना वायरस के चलते भारत-EU समिट स्थगित, पीएम मोदी का बेल्जियम दौरा भी टला

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते फिलहाल के लिए भारत-ईयू शिखर सम्मेलन (India-EU Summit) को रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम पहले इसी महीने होना था लेकिन कोरोना के चलते इसमें बदलाव किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ​​भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को भाग लेना था, दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुझाव दिया कि वर्तमान में यात्रा नहीं की जानी चाहिए। इसलिए आपसी सहमति से निर्णय लिया गया है कि शिखर सम्मेलन की नई तारीख फिर से जारी की जाएगी।

 

बता दें कि कोरोना वायरस भारत में भी दाखिल हो चुका है। भारत में अब तक इसके 29 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों से इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया आदि देशों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News