अफगानिस्तान की शिया मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले की भारत ने निंदा की, 100 से अधिक लोगों की हुई थी मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 09:46 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर पूर्व अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले की भारत ने सोमवार को कड़ी निंदा की और अफगानिस्तान में आतंकवाद से लड़ने के महत्व को दोहराया। हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए।

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने उस समय मस्जिद पर हमला किया जब जुमे की नमाज के लिए लोग वहां बड़ी संख्या में जमा हुए थे। 

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘कुंदुज, अफगानिस्तान में एक शिया मस्जिद पर आतंकवादी हमले की भारत कड़ी निंदा करता है जिसमें 100 से अधिक अफगानों के मारे जाने तथा कई अन्य के घायल होने की खबर है। हम इस कठिन समय में मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हैं।'' उसने कहा कि भारत ऐसे समय में अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है और उसे उम्मीद है कि हमला करने वालों को बहुत जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News