राम मंदिर पर PAK की टिप्पणी पर भारत की दो टूक, हमारे मामलों में दखल न दें तो अच्छा होगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पाकिस्तान को मिर्ची लगी लेकिन भारत ने पड़ोसी देश को करारा जवाब देकर चुप करा दिया। भारतीय विदेश मंत्रालय पाकिस्तान की राम मंदिर पर की गई टिप्पणी पर कहा कि पाकिस्तान को भारत के मामलों में दखल देने और साम्प्रदायिकता को शह देने से बचना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान भारत के मामलों में दखल न दे तो अच्छा होगा। वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीमा-पार आतंकवाद में संलिप्त एक देश का यह रुख आश्चर्यजनक नहीं है।

 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां बेहद अफसोसजनक है। बता दें कि पकिस्तान ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद स्थल पर बुधवार को हुए राम मंदिर भूमि पूजन की आलोचना की थी। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान में कहा कि भारतीय सुप्रीम के त्रुटिपूर्ण निर्णय ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, जो न केवल न्याय पर आस्था की प्रधानता को दर्शाता है, बल्कि आज के भारत में बढ़ते बहुसंख्यवाद को भी दिखाता है जहां अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुसलमानों और उनके पूजा स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News