अमरीकी रक्षा विशेषज्ञ का मानना-भारत परिपक्व, चीन बदमिजाज किशोर

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 04:12 PM (IST)

वॉशिंगटनःअमरीका के एक शीर्ष रक्षा विशेषज्ञ ने कहा है कि सिक्किम सैक्शन में चल रहे डोकलाम गतिरोध में भारत ‘एक परिपक्व शक्ति’ की तरह बर्ताव कर रहा है और इससे चीन बदमिजाजी करने वाले किशोर की तरह दिखाई दे रहा है। भारत और चीन के बीच पिछले 50 दिन से डोकलाम इलाके में गतिरोध चल रहा है।

यह गतिरोध तब से शुरू हुआ, जब भारतीय सैनिकों ने चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी को इस इलाके में सड़क बनाने से रोक दिया था। इस मामले को लेकर भारत के व्यवहार की तारीफ करते हुए प्रतिष्ठित नेवल वॉर कॉलेज में रणनीति प्रोफेसर जेम्स आर होम्स ने कहा कि अब तक नयी दिल्ली ने सही चीजें की हैं। न तो वह विवाद में पीठ दिखाकर भागा है और न ही उसने बीजिंग की तरह बढ़चढ़कर भाषणबाजी से जवाब दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News