भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्चुअल मीटिंग, पीएम मोदी बोले- संबंधों को मजबूत करने का अच्छा समय

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज द्विपक्षीय वर्चुअल शिखर वार्ता हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मौरिसन के बीच चल रही बातचीत में दोनों देश आपसी हितों और क्षेत्रीय, बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने मौरिसन से कहा कि इस वैश्विक महामारी ने विश्व में हर प्रकार की व्यवस्था को प्रभावित किया है। और हमारे summit का यह डिजिटल स्वरूप इसी प्रकार के प्रभावों का एक उदाहरण है। 

PunjabKesari
कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया से संबंध अच्छे हुए 

  • पूरे भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में COVID-19 से प्रभावित सभी लोगों और परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। 
  • एक मित्र के नाते, मेरा आपसे आग्रह है कि स्थिति सुधरने के बाद आप शीघ्र सपरिवार भारत यात्रा प्लान करें और हमारा आतिथ्य स्वीकार करें।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध विस्तृत होने के साथ-साथ गहरे भी हैं। 
  • यह गहराई आती है हमारे shared values, shared interests, shared geography और shared objectives से। 

PunjabKesari

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का जताया आभार

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को और सशक्त करने के लिए यह perfect समय है, perfect मौक़ा है। 
  • अपनी दोस्ती को और मज़बूत बनाने के लिए हमारे पास असीम संभावनाएं हैं। 
  • वैश्विक महामारी के इस काल में हमारी Comprehensive Strategic Partnership की भूमिका और महत्वपूर्ण रहेगी। 
  • विश्व को इस महामारी के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से जल्दी निकलने के लिए एक coordinated और collaborative approach की आवश्यकता है। 
  • इस कठिन समय में आपने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय का, और ख़ास तौर पर भारतीय छात्रों का, जिस तरह ध्यान रखा है, उसके लिए मैं विशेष रूप से आभारी हूँ। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News