बालाकोट एयर स्ट्राइक का 1 साल, राजनाथ बोले-भारतीय सेना अब सीमा पार करने से नहीं हिचकिचाती

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली वर्षगांठ पर कहा कि आतंकवाद से निपटने के भारत के रुख में बड़ा बदलाव आया है क्योंकि अब उसके सशस्त्र बल देश की रक्षा करने के लिए सीमा पार करने से नहीं हिचकिचाते। गौरतलब है कि पिछले साल 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर बम बरसाए थे।

 

सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख और आतंकवाद का मुकाबले करने के हमारे तरीकों को बदलने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 का बालाकोट हवाई हमला इस बदलाव के गवाह हैं। यह निश्चित तौर पर नया और आत्मविश्वास से भरा भारत है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News