रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, बेनामी संपत्ति मामले में होगी पूछताछ

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। आयकर विभाग की टीम ने उनके दफ्तर पहुंच गई है, जहां रॉबर्ट वाड्रा से  बेनामी संपत्ति मामले में पूछताछ की जा रही है। 

 

रॉबर्ट वाड्रा को भेजा था नोटिस 
आयकर विभाग  के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी संपत्ति के मामले में  नोटिस भेजा गया था लेकिन वह जांच में सहयोग देने  इनकम टैक्स के दफ्तर नहीं पहुंचे। ऐसे में टीम पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर ही पहुंच गई। 


वाड्रा के बयान किए जाएंगे दर्ज 
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम वाड्रा से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। इस मामले में उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे। दरअसल, यह मामला बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। लंदन में एक फ्लैट को लेकर ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News