ADR की रिपोर्ट में खुलासा- एक साल में 23 राजनीतिक दलों की आय 826 करोड़ बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 05:39 AM (IST)

नई दिल्ली: देश के 3 राष्ट्रीय व 22 क्षेत्रीय सहित 25 राजनीतिक दलों की आय में इस साल भारी बढ़ौतरी के साथ 1163.17 करोड़ हुई। एसोसिएशन फॉर डैमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (ए.डी.आर.) की रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2018-19 में देश की 23 पार्टियों की कमाई एक साल में 329 करोड़ रुपए से बढ़कर 1155 करोड़ रुपए के पार जा पहुंची है। सालभर में इसमें 251 प्रतिशत का इजाफा (826 करोड़) हुआ है।

राजनीतिक दलों के उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक 2018-19 में सबसे ज्यादा आय ओडिशा की क्षेत्रीय पार्टी बीजू जनता दल ने घोषित की। दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस (टी.एम.सी.) और तीसरे नंबर पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टी.आर.एस.) है। इन तीनों पार्टियों की आय 630.67 करोड़ रुपए है, जो 25 पार्टियों की आय का 54.22 प्रतिशत है।

50.54 प्रतिशत आय चुनावी बॉन्ड से
2018-19 में 25 पार्टियों की सबसे ज्यादा आय चुनावी बॉन्ड्स से हुई है। इसका आंकड़ा 50.54 फीसदी है। दान से इन पार्टियों को 305.53 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली है, जो इन दलों की कुल आय का 26.28 फीसदी है। वहीं सदस्यता शुल्क 141 करोड़ की कमाई हुई। 

35 पार्टियों के ऑडिट आंकड़े उपलब्ध नहीं
भाजपा, कांग्रेस, राकांपा, माकपा, द्रमुक, राजद, शिवसेना, तेलुगू देशम पार्टी जैसे 5 राष्ट्रीय और 30 क्षेत्रीय दलों की ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। 

17 दलों की आय बढ़ी, 6 की घटी, 2 के आंकड़े उपलब्ध नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 25 दलों का विश्लेषण किया गया है उनमें से 17 पार्टियों की आय में इजाफा हुआ है और 6 पार्टियों ने अपनी आय कम होने की बात कही है। बाकी दो पार्टियों के पिछले साल के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, जिससे उनकी आय में कमी या बढ़ौतरी का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

22 पार्टियों ने आय से कम व 6 ने आय से ज्यादा खर्च किए
रिपोर्ट के मुताबिक 2018-19 के दौरान 3 राष्ट्रीय दलों को मिलाकर 22 पार्टियों ने अपनी आय से कम खर्च किया है। इसमें तृणमूल कांग्रेस सबसे ऊपर है। वहीं 6 पार्टियों ने अपनी आय से अधिक खर्च की जानकारी दी है। इस दौरान सभी दलों ने कुल 442.73 करोड़ रुपए खर्च किए। वहीं सपा, शिअद, इनैलो, मनसे, रालोद और एन.पी.एफ. ने अपनी आय से अधिक खर्च किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News