उत्तर प्रदेश में 4 मई तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, धार्मिक हिंसा को देखते हुए सीएम योगी का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 11:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश के विभिन्न हिंस्सों में घट रही घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 मई तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। दरअसल, देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक हिंसा को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश से इस तरह की घटनाएं अभी सामने नहीं आई हैं।

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे में सौहार्द का माहौल है। रमजान के दिनों में दोनों समुदाय के लोग सांप्रदायिक सौहार्द बनाए हुए हैं। यूपी के नोएडा और बिजनौर से एक अच्छी तस्वीर निकलकर सामने आई है, जहां एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय के लोगों पर पुष्प वर्षा के साथ-साथ सेवा भी करते दिखाई दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News