दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 2 हजार के करीब नए केस, 8 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 09:40 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,964 नये मामले सामने आए जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गई एवं संक्रमण दर 9.42 फीसद रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किए हैं। दिल्ली में कोविड-19 के 1,964 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,90,355 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,408 हो गई।
PunjabKesari
विभाग का कहना है कि 20,844 नमूनों की जांच के बाद 1964 नए मामलों का पता चला। बुधवार को यहां कोविड-19 के 1,652 नए मामले सामने आए थे जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई थी। कल संक्रमण दर 9.92 थी जो एक पखवाड़े बाद दस फीसद के नीचे आई। मंगलवार को यहां कोविड-19 के 917 नए मामले सामने आये थे जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी। मंगलवार को संक्रमण दर 19.20 प्रतिशत थी। 

बता दें राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब राज्य सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। सरकार के आदेश में कहा गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News