दिल्ली में पिछले 24 घंटों में आए 49 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या में आई बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम तक 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,35,720 हो गयी तथा एक और मरीज की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 25,040 तक पहुंच गया। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या अब 585 रह गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गयी है जो बुधवार से मामूली कम है और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 585 तक पहुंच गयी है। दिल्ली में उक्त अवधि में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25040 हो गया। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

दिल्ली में इस दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को 29 और मरीजों ने मात दी तथा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,10,095 हो गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 58,502 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 45,892 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 12,610 है।

राजधानी में अभी तक कुल 95,03,203 डोज लग चुकी है। पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 63,406 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 29,963 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 33,443 रही। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या घटकर 176 रह गयी है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अस्पतालों में 12,615 कोविड बेड उपलब्ध हैं, समर्पित कोविड देखभाल केंद्र में 3,871 और समर्पित कोविड स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में 177 बेड हैं। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 20 अप्रैल को एक दिन में इसके संक्रमण के सर्वाधिक 28,395 दर्ज किए गए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News