बजट के पहले सेशन में राज्यसभा में जमकर हुआ काम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्लीः राज्यसभा में बजट सत्र के पहले चरण के दौरान 96 प्रतिशत कामकाज हुआ और इस दौरान 155 सदस्यों (69 प्रतिशत) ने अपने विचार व्यक्त किये। सदन की नौ दिनों तक चली बैठक के दौरान 38 घंटे 30 मिनट तक तक कामकाज हुआ।

गत तीन फरवरी को व्यवधान के कारण पांच घंटे 32 मिनट का कामकाज नहीं हो सका था। बाद में सदन की बैठक निर्धारित समय से तीन घंटे 56 मिनट अधिक समय तक चली जिससे कुल नुकसान एक घंटा 36 मिनट का ही हुआ। पहले दो दिनों के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पेश किये जाने के कारण अधिक कामकाज नहीं हुआ था।

छह दिनों की बैठकों के दौरान सदस्यों ने शून्यकाल, विशेष उल्लेख, राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा के दौरान अपने विचार व्यक्त किये। राज्यसभा का बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरु हुआ था जो 11 फरवरी को समाप्त हो गया। अब बजट सत्र का दूसरा चरण दो मार्च से शुरू होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News