महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 959 बच्चों ने कोविड-19 के कारण माता- पिता में से किसी एक को खोया

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 09:38 PM (IST)

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कम से कम 959 बच्चों ने कोविड-19 के कारण अपने माता पिता में से किसी एक को खोया है। जिलाधिकारी राजेश नरवेकर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 29 बच्चों ने अपने माता पिता दोनों को खो दिया है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे 21 साल की आयु पूरी कर लेने पर ब्याज सहित पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के पात्र होंगे।
PunjabKesari
नरवेकर ने कहा कि ये 959 बच्चे जिनके माता-पिता की मौत कोविड-19 के कारण हुई है योजना के तहत 1,125 रुपए की सहायता राशि पाएंगे। जिले के अधिकारियों के अनुसार, कुल 669 महिलाओं ने महामारी में अपने पतियों को खोया है और वे संजय गांधी निराधार योजना का लाभ लेने की पात्रता हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News