सफदरजंग अस्पातल में बीते दो महीने में 13 स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 11:46 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में बीते दो महीने में सात रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सों और संकाय के एक सदस्य समेत 13 स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब तक एक रेजिडेंट डॉक्टर और पांच नर्सों समेत लगभग 10 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस सें संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल परिसर में कुछ चौकीदार भी संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सफदरजंग अस्पताल के मेडिसिन विभाग के पांच रेजिडेंट डॉक्टरों का फिलहाल इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूत्रों ने कहा, ''उन सभी की हालत स्थिर है और उनमें हल्के लक्षण हैं। वे तीन से चार दिन पहले इसकी चपेट में आए थे।'' सूत्रों ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल अब तक 75 मरीजों का इलाज कर चुका है। फिलहाल अस्पताल में 55 रोगी भर्ती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News