19 दिनों में एक करोड़ से अधिक लगाई गई प्रीकॉशन डोज, स्वास्थ्य मंत्री बोले- अभियान नित नई ऊंचाइयों को छू रहा

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में एक करोड़ से अधिक अतिरिक्त कोविड टीके लगाए जाने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश का टीकाकरण अभियान नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मांडविया ने शुक्रवार को यहां एक ट्वीट में कहा कि मात्र 19 दिन में एक करोड़ से अधिक कोरोना योद्धाओं को कोविड का अतिरिक्त टीका दिया जा चुका है।

अभियान निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा- मांडविया
मांडविया ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। केवल 19 दिनों में, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 से अधिक आयु वाले पात्र लोगों को एक करोड़ से अधिक प्रीकॉशन डोज लगा दी गयी हैं।' राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 164.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,51,209 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,06,22,709 हो गई। देश में अभी 21,05,611 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.18 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 96,861 कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.60 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 15.88 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 17.47 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 3,80,24,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News