GST को लेकर अहम बैठक आज, हो सकते हैं बड़े ऐलान (पढ़ें 20 सितंबर की खास खबरें)

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 04:47 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): जीएसटी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी। बैठक में राजस्व और तथा आर्थिक वृद्धि को गति देने की जरूरत को ध्यान में रखने में हुए कर भार हल्का करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा। विभिन्न उद्योगों की जीएसटी में कटौती की मांग के बीच यह बैठक हो रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की गोवा में यह 37वीं बैठक है।
PunjabKesari
गुलाम नबी आजाद आज कश्मीर दौरे पर
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद अपने पहले दौरे पर शुक्रवार को श्रीनगर जाएंगे। इससे पहले जम्मू कश्मीर जाने की उनकी तीन कोशिशें नाकाम हो गई थी और उन्हें हवाईअड्डे से वापस भेज दिय गया था।
PunjabKesari
दलाई लामा स्कूली बच्चों को करेंगे संबोधित
बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा आज दिल्ली नई दिल्ली में स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बच्चों को धर्म से संबंधित पाठ पढ़ाएंगे। बता दें कि दलाई लामा को लेकर भारत और चीन के वीच कोल्ड वॉर छिड़ जाता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News