राजधानी दिल्ली में दिखा लॉकडाउन का असर, अपराध की दर में आई बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्लीः लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में अपराध दर में खासी कमी आई है। दिल्ली पुलिस ने 15 मार्च के बाद से लूटपाट, वाहन चोरी और अन्य अपराधों से जुड़े मामले समेत करीब 2,000 मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 42 प्रतिशत कम है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 3,415 मामलों की तुलना में इस साल 15 से 31 मार्च तक कुल 1,971 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें लूटपाट के 53 मामले, छीना-झपटी के 181 मामले, गंभीर रूप से घायल करने के 27 मामले, सेंधमारी के 55 मामले, मोटर वाहन चोरी के 1,243 मामले, घर में चोरी के 66 मामले, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के 72 मामले, अपहरण के 150 मामले, जबकि दुर्घटना के 112 मामले शामिल हैं।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News