तूफान ताऊते का असर- केदारनाथ में भारी बारिश और बर्फबारी, मई में हुई जनवरी जैसी ठंड

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 10:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चक्रवात तूफान ताऊते महाराष्ट्र और गुजरात में भारी तबाही कर आगे बढ़ चुका है लेकिन उत्तर भारत के कई राज्यों में इसका असर अब भी देखने को मिल रहा है। ताऊते के चलते जहां दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश हो रही है वहीं उत्तरकाखंड पर भी इसका असर दखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ व चंद्रशिला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है।

 

यहां पर मौसम ऐसा हो गया है जैसे जनवरी का महीना हो। मई में जनवरी जैसी ठंड लग रही है। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग व निचले इलाकों में बुधवार से रूक-रूककर हल्की बारिश हो रही है। बुधवार तड़के से ही केदारनाथ धाम में हल्की बारिश हो रही है वहीं दोपहर होते ही वहां कई बार बर्फबारी भी हुई। इसके अलावा हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के साथ दुग्ध गंगा, चोराबाड़ी व वासुकीताल क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी हुई। उत्तराखंड के ऊपरी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News