दिल्लीवासियों को हफ्तेभर और झेलनी पड़ेगी गर्मी, इस तारीख को हो सकती है बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्ली- दिल्लीवासियों को अभी एक हफ्ते और गर्मी झेलनी पड़ सकती है।  दरअसल, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 अक्टूबर को दिल्ली में सर्दियों की पहली बारिश हो सकती है। इस बारिश के बाद ही मौसम में बदलवा आएगा और तापमान में भी गिरावट आएगी।


मौसम विभाग के अनुसार, 16 अक्टूबर से हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी से पूर्व की ओर हो जाएगी जिसके बाद ही  17-18 अक्टूबर को  हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग  के वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का गहरा क्षेत्र बन रहा है, इसी के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 


वहीं,  IMD ने 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दिल्ली में ग्रीन अलर्ट जारी किया है, जबकि विभाग की ओर से 17 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बारिश हो सकती है।


एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक, दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब होने लगी है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 150 दर्ज किया गया। 


जानकारी के लिए बता दें कि 0 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच के AQI को 51 से 100 के बीच संतोषजनक,
-101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब,
-301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी का माना जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News