IMA ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र, कहा गलतफहमियां फैलाने वालों पर की जाए सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IMA (इंडियन मेडिकल असोसिएशन) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि वह उनकी याचिकाओं का समाधान करें और मेडिकल पेशेवरों के लिए सौहाद्रपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करें ताकि वह बिना किसी के भर डर के काम कर सकें। इस पत्र में असम की घटना का जिक्र किया गया है। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए चलाई जा रही वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर जो लोग गलतफहमियां फैला रहे हैं उनके खिलाफ महामारी अधिनियम 1897 के तहत सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाए।

IMA ने कोरोना के चलते प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। IMA ने पत्र में लिखा कि, "ऑन ड्यूटी डॉक्टरों के शोषण व उनके खिलाफ हिंसा मामलों पर आरोपियों को 10 साल तक के कैद की सजा हो। इसके अलावा ऑन ड्यूटी डॉक्टरों का निधन होने पर उन्हें कोविड शहीदों के तौर पर सम्मानित किया जाए। उनके परिवारों को सरकार की ओर से सहायता दी जानी चाहिए। कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही पूरा मेडिकल समुदाय युद्ध स्तर पर डटा हुआ है और इसने लाखों लोगों की जान बचाई है। इस क्रम में सैंकड़ों डॉक्टरों को हमने खो दिया।" भारतीय चिकित्सा संघ ने बताया है कि कोरोना की दूसरी लहर में पूरे देश में 513 डॉक्टरों की मृत्यु हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News