मोदी के बयान पर IMA ने जताई आपत्ति, कहा- माफी मांगे PM

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 11:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने कड़ी आपत्ति जताई है। IMA ने मंगलवार को एक पत्र में मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन आरोपों को साबित करें या माफी मांगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि शीर्ष फार्मा कंपनी ने डॉक्टरों को रिश्वत के तौर पर लड़कियां उपलब्ध कराईं। देश में डॉक्टरों के संगठन ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री अपनी बात साबित नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
PunjabKesari
आईएमए ने कहा, ''मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान में कहा है कि शीर्ष फार्मा कंपनियों ने डॉक्टरों ने रिश्वत के तौर पर लड़कियां उपलब्ध कराईं हैं. आईएमए इस पर कड़ी आपत्ति जताता है अगर ऐसा प्रधानमंत्री ने कहा है।'' इस महीने की शुरुआत में शीर्ष फार्मा कंपनियों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर एथिकल मार्केटिंग प्रैक्टिस का जिक्र किया था।
PunjabKesari
आईएमए ने कहा, ''हम जानना चाहते हैं कि क्या सरकार के पास उन कंपनियों की जानकारी थी जो डॉक्टरों को लड़कियां उपलब्ध कराती हैं, और अगर थी तो उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक में बुलाने के बजाय आपराधिक मामला दर्ज क्यों नहीं कराया गया।'' आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा और सेक्रेटरी जनरल डॉ. आरवी असोकन के हस्ताक्षर वाली विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि पीएमओ ऐसे डॉक्टरों के नाम भी जारी करे. साथ ही राज्यों की मेडिकल काउंसिल ऐसे डॉक्टरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करे।
PunjabKesari
नवंबर महीने में पुणे की संस्था सपोर्ट फॉर एडवोकेसी एंड ट्रेनिंग टू हेल्थ इनीशिएटिव्स ने अपनी स्टडी में दावा किया था कि डॉक्टर फार्मा कंपनियों से रिश्वत के तौर पर महंगी यात्राएं, टैबलेट, चांदी के सामान, सोने के गहने और पेट्रोल कार्ड तक लेते हैं। आईएमए का कहना है कि उसे उम्मीद है सरकार इन आरोपों को साबित कर पाएगी। लेकिन अगर प्रधानमंत्री की ओर से आया ये बयान बिना किसी सत्यता को परखे दिया गया है तो उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News