राजस्थान: चित्तौड़गढ़ जिले में सरकारी शिक्षक के घर से बरामद की गई अवैध अफीम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक के घर से लगभग चार किलो अवैध अफीम बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि ब्यूरो के मध्यप्रदेश के नीमच स्थित कार्यालय को सूचना मिलने पर मंगलवार रात स्थानीय पुलिस के सहयोग से नारकोटिक्स दल ने भादसोड़ा क्षेत्र के लेसवा गांव में नारायण जाट के घर पर छापा मारकर अवैध रूप से रखी करीब चार किलो अफीम बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

नारायण जाट जिले की भदेसर पंचायत समिति के तहत करजाली गांव स्थित राजकीय विद्यालय में शिक्षक है और बताया जाता है कि उसके पास अफीम खेती करने का नारकोटिक्स विभाग द्वारा पट्टा भी जारी है। ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि नारकोटिक्स की टीम उसे न्यायालय में पेश कर अपने साथ ले गई है। आरोपी लम्बे समय से मादक पदार्थ तस्करों को सप्लाई करता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News