लव जिहाद नहीं रुका तो लद्दाख से हो जाएगा बौद्धों का सफाया

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 02:55 AM (IST)

नई दिल्ली: लद्दाख के बौद्ध उग्र हो रहे हैं। उन्होंने चिंता जाहिर की है कि अब यदि इंसाफ नहीं मिला तो देश से बौद्धों का सफाया हो जाएगा और लद्दाख मुस्लिम देश बन जाएगा।

दरअसल, लद्दाख में बौद्ध लड़कियां लव जिहाद का शिकार बनाई जा रही हैं, ताकि लद्दाख को भी मुस्लिम बहुल क्षेत्र बनाया जा सके। लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन का कहना है कि मुस्लिम नौजवान खुद को बौद्ध बताकर लड़कियों से जान-पहचान बढ़ाते हैं और शादी कर लेते हैं। बाद में पता चलता है कि वे बौद्ध नहीं, बल्कि मुस्लिम हैं। 

लद्दाख में लेह और कारगिल दो जिले हैं तथा यहां की कुल आबादी 2,74,000 है। यहां मुस्लिमों की आबादी 49 फीसदी है, जबकि बौद्धों की आबादी 51 फीसदी है। लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन को इस बात पर आपत्ति है कि प्रशासन कथित तौर पर बौद्ध लड़की के धर्म परिवर्तन के मामले की अनदेखी कर रहा है। 1989 में यहां बौद्धों और मुस्लिमों के बीच ङ्क्षहसा हुई थी। इसके बाद लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन ने मुस्लिमों का सामाजिक-आर्थिक बहिष्कार किया, जो 1992 में खत्म कर दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News