'अगर कोई मुस्लिम PM बना तो'...भड़काऊ भाषण को लेकर यति नरसिंहानंद पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 08:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विवादित बयानों से प्राय: चर्चा में रहने वाले दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद ने रविवार को एक बार फिर अपने बयान से विवाद पैदा कर दिया। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बना तो 20 साल में ‘‘50 प्रतिशत हिंदुओं का धर्मांतरण हो जाएगा।''   

 

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस
दिल्ली प्रशासन की अनुमति के बिना आयोजित ‘हिंदू महापंचायत' को संबोधित करने और भड़काऊ भाषण देने को लेकर दिल्ली पुलिस ने यति नरसिंहानंद पर केस दर्ज किया है। यह महापंचायत बुराड़ी मैदान में उसी संगठन ने आयोजित की थी जिसने पूर्व में इसी तरह के कार्यक्रम हरिद्वार और दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित किए थे जहां कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे। बुराड़ी मैदान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में हिंदू श्रेष्ठता की भावना रखने वाले कई नेता शामिल हुए। 

 

भाषण में क्या बोले यति नरसिंहानंद
नरसिंहानंद ने कथित तौर पर हिंदुओं को अपना अस्तित्व बचाने के लिए हथियार उठाने की नसीहत दी। नरसिंहानंद ने कहा कि साल 2029 में या साल 2034 में या साल 2039 में मुस्लिम प्रधानमंत्री बन जाएगा। अगर एक बार मुस्लिम प्रधानमंत्री बना तो अगले 20 साल में 50 प्रतिशत हिंदुओं का धर्मांतरण हो जाएगा, 40 प्रतिशत की हत्या कर दी जाएगी और बाकी बचे 10 प्रतिशत या तो शरणार्थी शिविरों में होंगे या दूसरे देश में होंगे।''

 

सोशल मीडिया पर महापंचायत के आए वीडियो में नरसिंहानंद कथित तौर पर कहते सुनाई देते हैं, ‘‘यह हिंदुओं का भविष्य होगा। अगर आप इस भविष्य से बचना चाहते हैं तो मर्द बनो और हथियार उठाओ।'' हालांकि इस वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र जांच अभी नहीं की जा सकी है। इस बीच, कार्यक्रम को कवर करने गए दिल्ली के कुछ पत्रकारों के साथ वहां कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने की खबर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News