आईबी की रिपोर्ट में खुलासा- सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को जेहादी बना रहा जाकिर नाईक

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 09:05 PM (IST)

नई दिल्लीः भगोड़े जाकिर नाईक के पीस टीवी मोबाइल एप, पीस टीवी के नाम से यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर सरकार शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पीस टीवी पर प्रतिबंध लगाने के बाद, सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए जाकिर नाईक पीस टीवी मोबाइल एप और सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ वीडियो अपलोड कर रहा है। गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक पीस टीवी बैन किए जाने के बावजूद जाकिर नाईक देश के युवाओं को कट्टरपंथी जेहादी बनाने की साजिश में लगा है। आईबी की गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में यह बड़ा खुलासा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में गृह मंत्रालय में आईबी, एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों की बैठक हुई, जिसमें जाकिर नाईक के ऐसे वीडियो को देश के सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा बताया गया। जाकिर नाईक ने हाल ही में यूट्यूब पर एक विवादास्पद वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि भारत में 60 प्रतिशत से कम हिंदू हैं, इसलिए सभी मुसलमानों को एकजुट होकर अपने नेताओं और पार्टी को जीतना चाहिए। इस मामले की निगरानी करने वाले अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सूचित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News