जल्द मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी...मैटरनिटी लीव के लिए लिखा लेटर

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  जैसलमेर की जिला कलेक्टर IAS Tina Dabi बहुत जल्द मां बनने वाली है। उनके घर में नया मेहमान आने वाला है। आगामी सितंबर माह में टीना अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। वहीं, प्रेगनेंसी को लेकर जैसलमेर की जिलाधिकारी ने राज्य सरकार से अनुरोध  किया है कि उन्हें जयपुर में फिलहाल नाॅन फील्ड पोस्टिंग दी जाए। उसके बाद वे आगामी दिनों में मैटरनिटी लीव पर रहेंगी। 

बता दें कि बिते साल अप्रैल में टीना ने IAS प्रदीप गवांडे से शादी की थी यह उनकी दूसरी शादी है। वहीं आपकों बता दें कि टीना की प्रेगनेंसी की खबर का खुलसा उस समय हुआ जब वह गत माह अपने जिले में विस्थापित पाकिस्तानी नागरिकों से मिलने पहुंची थीं उस दौरान पाकिस्तानी  बुजुर्ग महिलाओं ने कलेक्टर टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दिया था, जिस पर  टीना ने कहा कि वे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझतीं. बेटी होगी तो भी चलेगी।

PunjabKesari

उधर, टीना डाबी ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए बताया, राज्य सरकार को पत्र लिखकर राजधानी जयपुर में नाॅन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया है, ताकि इस परिस्थितियों में काम का ज्यादा प्रेशर न हो।  टीना डाबी ने कहा कि आगामी 2-3 दिन में आने वाली ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम आने की संभावना है। बता दें कि टीना डाबी देश की पॉपुलर आईएएस अफसर है। बड़ी संख्या में फैन्स उनको फॉलो करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News